रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत आमंत्रण कलश वितरण कार्यक्रम
भागलपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा निमित्त पूजित अक्षत आमंत्रण कलश वितरण कार्यक्रम गुरुवार को स्थानीय बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर के प्रांगण में आयोजित किया गया। जिसमें सैकड़ो राम भक्तों ने भाग लेकर जय श्री राम का उद्घोष किया।
इस अवसर पर समिति के संयोजक अवधेश कुमार शर्मा ने कहा है कि 1 जनवरी से 15 जनवरी तक आमंत्रण दिया जायेगा एवम् टोली बनाकर घर आमंत्रण दिया जायेगा। उन्होंने सभी धर्मावलंबियों से सहयोग का आह्वान किया। वही प्रेमानंद गिरी महाराज ने कहा कि 500 वर्षो के बाद यह सुखद क्षण प्राप्त हुआ है। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने काफी संघर्ष किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन साधु-संतों एवम् अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विभिन्न मंदिरों से आए साधु संतों ने मंत्रोच्चारण कर कार्यक्रम को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन संतोष कुमार, योगेश पांडेय एवम प्रो राजीव शुक्ल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान निमंत्रण गीत स्वेता सुमन एवम् कलश गीत अजय कुमार ने गाया। वाद्य यंत्र पर बाल मुकुंद शर्मा, परमानंद ने सहयोग किया।
अक्षत वितरण कार्यक्रम में सभी साधु संतों एवम् अतिथियों का कहलगांव विधायक पवन यादव ने अंग वस्त्र से स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान महादेव जी ने राम भक्तों को कलश वितरण में सहयोग किया। अक्षत कलश एवम राम दरबार का पूजन आरती सबरी के वंशज रामजी मुसहर, संजय पासवान, केवट के वंशज अजय सहनी, मनोज हरि, हरि ओम, लक्ष्मी नारायण एवम अभय घोष सोनू ने सपत्नीक के साथ किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर विराजमान अजगैबीनाथ के महंत प्रेमानंद गिरी महाराज, महर्षि मेंही आश्रम से स्वामी सनातन जी महाराज, इस्कॉन के ईश्वर नाम दास, गुरु द्वारा से जश पाल सिंह, बाबा बटेश्वर से डॉ शंकर कुमार झा, मनश कामना मंदिर के सुनील झा, विहिप उपाध्यक्ष, समिति के संयोजक अवधेश कुमार शर्मा, संघ के विभाग संघ चालक राणा प्रताप सिंह, संरक्षक गिरिधारी केजरीवाल, दीपक सिंह, हरिओम जी ने इस अवसर पर अपने अपने विचार रखा।
कार्यक्रम के दौरान राज कुमार सिंह, नभय चौधरी, विनोद सिन्हा, रौशन सिंह, पवन मिश्रा, विजय कुशवाहा, ब्रजेश साह, स्वेता सिंह, पवन गुप्ता, निरंजन चंद्र वंशी, राजकिशोर गुप्ता, नीतू चौबे, लीना, सिन्हा गायत्री परिवार से अरविंद कुमार निराला, विजय मंडल, अनिल साह सिन्हा, समिति सदस्य अजय शंकर प्रसाद, आत्म प्रकाश सहित सैकड़ों राम भक्त मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।