रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर में निकाली गई शोभायात्रा
भागलपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शहर का माहौल भक्तिमय हो गया है। इसी बाबत भागलपुर के वार्ड नंबर 50 में रविवार को शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें श्री राम के स्वरूपों का लोगों को दर्शन कराया गया।
इस शोभायात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे। शोभायात्रा के दौरान वार्ड नंबर 50 के पार्षद पंकज गुप्ता, भारतीय जनता पार्टी के मीडिया पैनलिस्ट डॉक्टर प्रीति शेखर, महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल के अलावा शहर के दर्जनों का गणमान्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।