रामनवमी शोभायात्रा को लेकर आदित्य केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक

रामनवमी शोभायात्रा को लेकर आदित्य केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक
WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी शोभायात्रा को लेकर आदित्य केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक


पूर्णिया,07 अप्रैल (हि.स.)। रामनवमी शोभायात्रा को लेकर श्रीराम जानकी हनुमान मंदिर समिति आर एन साह चौक पूर्णिया ने रविवार को आदित्य केजरीवाल के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित अवकाश प्राप्त अनुमंडल पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार सरोज ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर आर एन साह चौक राम-जानकी मंदिर के पास विशाल और भव्य प्रभु श्रीराम लला का कट आउट लगाया जाएगा जो रामभक्तों के लिए आकर्षण का केन्द्र होगा।

बैठक में उपस्थित रुबी सेठिया ने उद्गार पूर्वक घोषणा किया की प्रभु श्रीराम लला के कट-आउट मेरे सौजन्य से लगेगा। अध्यक्ष आदित्य केजरीवाल ने बताया कि रामनवमी के अवसर पर मंदिर प्रांगण को फुल माला, भगवा ध्वज और बिजली झालर लाइटिंग से सजा दिया जाएगा। अखंड रामायण पाठ की तैयारी हो चुकी है। नवनिर्मित अयोध्या मंदिर के प्रारुप का दर्शन, रामभक्त यहां कर सकेंगे। आयोजन समिति पुष्प वर्षा कर एवं स्टाल लगाकर रामभक्तों को प्रसाद वितरण करेगी। शोभायात्रा में लगे सभी सरकारी कर्मियों के लिए मंदिर समिति जलपान की भी व्यवस्था करेगी।

श्रीराम सेवा संघ के संस्थापक राणा प्रताप सिंह ने कहा कि प्रत्येक मंगलवार के संध्या इस हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं प्रसाद वितरण आयोजन समिति के सदस्य एवं स्थानीय धर्मप्रेमियों द्वारा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story