रामनवमी पर बजरंगबली मंदिरों में फहराए गए महावीरी पताके
भागलपुर, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले भर में रामनवमी का त्योहार बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार रामनवमी को लेकर आज पूरे जिले में आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा। रामनवमी को लेकर कई जगहों पर भगवा ध्वज लहराया गया तो कहीं शोभायात्रा भी निकाले गए। भक्ति गीत से पूरा इलाका गूंजायमान होता रहा।
मान्यता के अनुसार असुरों के राजा रावण को संहार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेता युग में भगवान राम के रूप में सातवां अवतार दिया था। रामनवमी के अवसर पर शहर के कई कमेटियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। लोगों ने हनुमान पताका भी मंदिरों में और घरों में लगाए।
शहर के घंटाघर चौक, अद्भूत बजरंगबली, भीखनपुर, मुंदीचक, मिरजान, तिलकामांझी, साहेबगंज, खंजरपुर सहित जिले के विभिन्न बजरंगबली मंदिर में श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक ध्वजा चढ़ाया। उधर जय श्री राम के जय घोष से पूरा शहर गूंजायमान रहा। पूरा इलाका मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की भक्ति में लीन रहा। श्रद्धालुओं ने अपने घरों की छत और आंगन में विधिवत पूजा अर्चना कर महाविरी पताखे लहराये।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।