राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा
भागलपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज अजगैबीनाथ धाम के श्री श्री 108 वैष्णवी काली मंदिर दुधैला बैकटपुर में नौ दिन तक रामकथा आयोजन को लेकर सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में गाजा बाजा के साथ काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे ने भाग लेकर दुधैला बैकटपुर काली मंदिर से माथे पर कलश लेकर अजगैबीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा में जल भर कर पैदल दुधैला बैकटपुर काली मंदिर पहुंचकर रामकथा का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर बाबा रामजीवन दास, बालाजी, कथा वाचक सागर दास, मंदिर के अध्यक्ष महादेव मंडल, उपाध्यक्ष नरेश मंडल, सरपंच घोघन मंडल, डाक्टर श्री लाल मंडल, सुनिल कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।