राम मंदिर निर्माण के दौरान शहीद कार सेवकों को प्रजातंत्र चौक पर दी गई श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now
राम मंदिर निर्माण के दौरान शहीद कार सेवकों को प्रजातंत्र चौक पर दी गई श्रद्धांजलि


नवादा, 3 नवम्बर (हि. स.)। नवादा प्रजातंत्र चौक पर शुक्रवार को कर सेवा में शहीद हुए कार सेवकों (शहीदों )की श्रद्धांजलि कार्यक्रम मातृशक्ति जिला सहसंयोजिका पूनम कुमारी के द्वारा आयोजित की गई |पूनम कुमारी ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर लोगों का जत्था अयोध्या पहुंचना प्रारंभ कर दिया लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा वहां जबरदस्त बैरिकेडिंग किया गया था। निहत्थे कार सेवकों पर बजरंग नगर में गोलियां चलाई गई थी ।जिस कारण सभी शहीद हो गए|

आज उन शहीदों की श्रद्धांजलि देने हम यहां एकत्रित हुए हैं| विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता प्रमोद कुमार ने कहा की हमारा राम मंदिर एकदम अद्भुत रूप में तैयार हो चुका है |24 जनवरी से आप समस्त हिंदू परिवार से निवेदन है कि आप अपने अमूल्य समय को निकाल कर रामलल| का दर्शन करने के लिए अवश्य अयोध्या पहुंचे|

विश्व हिंदू परिषद के पूर्व मंत्री कैलाश विश्वकर्मा ने कहा की अयोध्या में राम मंदिर निर्माण आन्दोलन में लगभग 2 लाख से अधिक लोग शहीद हो गए| आज हमें अपने धर्म को बचाने के लिए आगे आना होगा ,तभी हम सफल रूप से एवं सुरक्षित रूप से रह पाएंगे| सबों ने दीप जलाकर शहीद हुए क|र सेवकों की श्रद्धांजलि दी| इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के अनीस सिंह, जितेंद्र प्रताप जीतू, प्रमोद कुमार ,मातृशक्ति के सीमा, नीलम, तारा ,सुनीता ,रूबी, बेबी एवं दर्जनों की संख्या में मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी उपस्थित रही|

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story