राम कथा के श्रवण से संभव है मानव का कल्याण: साध्वी ऋचा
नवादा 11जून (हि. स.)।अंतराष्ट्रीय कथा वचिका दीदी ऋचा मिश्रा ने नवादा जिले के समाय में मंगलवार को राम कथा वाचन करते हुए कहा है कि राम कथा के श्रवण से ही मानवता का कल्याण संभव है ।मंगलवार को द्वितीय दिवस की कथा मे रामचरितमानस की उपयोगिता समाज मे क्या हैं इस सन्दर्भ मे उन्होंने विवेचना किया ।राम चरित्र मानस की राम कथा की जितनी आवश्यकता आज भारत मे है उतनी महता शायद अन्य ग्रंथो की नहीं।
ग्रन्थ बहुत हैं पढ़ने, सुनने और पुण्य प्राप्ति के लिए लेकिन मानवता का पाठ भगवान श्री राम का चरित्र सिखाता हैं। यह ग्रन्थ चरित्र की संहिता हैं,दुनिया की हर मां चाहती हैं उसका बेटा राम जैसा हो, हर पत्नी चाहती हैं उसका पति राम जैसा हो, भाई राम जैसा हो यहां तक कि शत्रु भी राम जैसा हो । राम का अर्थ है रा का अर्थ राष्ट्र म का अर्थ मंगल जो राष्ट्र का मंगल करे उसका नाम राम हैं तो राम का चरित्र जीवन मे कैसे आये
हिंदुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।