राजपुर सीएचसी का विधायक ने किया निरीक्षण, सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
राजपुर सीएचसी का विधायक ने किया निरीक्षण, सुविधाओं पर ध्यान देने का निर्देश


बक्सर, 21 दिसंबर (हि.स.)। जिले के राजपुर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) परिसर में विधायक संतोष कुमार निराला ने सभी विभागों का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला प्रसव केंद्र, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, चिकित्सक कक्ष एवं विभिन्न जांच केंद्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में विधायक ने परिसर की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का सख्त निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया।

इस दौरान ममता कर्मियों ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से उन्हें अब तक ड्रेस उपलब्ध नहीं कराई गई है। इस पर विधायक ने चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिया कि ममता कर्मियों को शीघ्र ड्रेस उपलब्ध कराई जाए। विधायक को जानकारी दी गयी कि फिलहाल अस्पताल में एक्स-रे एवं खून जांच की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अल्ट्रासाउंड और सीटी स्कैन की व्यवस्था नहीं है। दूर-दराज से आने वाले मरीजों को जांच के लिए बाहर भेजना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।

स्थानीय लोगों ने विधायक को बताया कि अस्पताल में वर्तमान में केवल दो डॉक्टर कार्यरत हैं। इनमें से भी चिकित्सा प्रभारी को सप्ताह में दो दिन बक्सर भेज दिया जाता है, जिससे मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पाता। चिकित्सकों के लिए बने आवास की स्थिति भी जर्जर हो चुकी है। करोड़ों रुपये की लागत से बने इस आवास में कोई डॉक्टर ठहर नहीं पा रहा है, जिसकी मरम्मत एवं सुविधाएं बहाल करना जरूरी है।

आयुष चिकित्सक की तैनाती होने के बावजूद पर्याप्त दवाएं उपलब्ध नहीं होने की बात भी सामने आई। विधायक ने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं बहाल कराई जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story