राजपुर शिवायडीह मुरहन सड़क मार्ग जर्जर, हो सकता है बड़ा हादसा
भागलपुर, 29 जून (हि.स.)। जिले के सबौर प्रखंड स्थित राजपुर शिवायडीह मुरहन सड़क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। उक्त पथ के बने अभी 2 वर्ष भी नहीं बीते हैं। फिर भी सड़क में जगह जगह दरारे पड़ गई है। सड़क इतनी जर्जर स्थिति में है कि साइकिल चालकों को भी आवाजाही में परेशानी हो रही है।
समाजिक कार्यकर्ता विरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य कराने वाले संवेदक ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किया है। इसलिए सड़क दो वर्षों में ही जर्जर हो गई। जबकि इस सड़क मार्ग से विभिन्न कार्य के लिए हजारों लोगों का आवागमन भागलपुर मुख्यालय के लिए होता है। सैकड़ों गांवों का आवागमन का एकमात्र साधन यह पथ है लेकिन सड़क की ऐसी दुर्दशा है कि पहले साइकिल दरार में फंस जाती थी अब तो चार चक्का भी फंस रहा है।
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और संबंधित पदाधिकारियों से जांच कर गुणवत्ता पूर्ण सड़क निर्माण कराने की मांग की है। ताकि आने वाले दिनों में होने वाले किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।