राजद कार्यालय का उद्घाटन, हुई बैठक
भागलपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल नवगछिया के जिला कार्यालय का उद्घाटन रविवार काे नवगछिया कोर्ट कैंप के समीप किया गया। कार्यालय के उद्घाटन के बाद कार्यालय के हॉल में राष्ट्रीय जनता दल की एक बैठक हुई , जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय प्रभारी प्रदेश महासचिव मदन शर्मा ने कहा कि जाति जनगणना को केंद्र सरकार के द्वारा रोकने की साजिश रची जा रही है। संगठन को मजबूत करने के लिए गांव गांव जाने की बात है।
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि एक साजिश के तहत सरकारी संस्थानों को निजीकरण कर रही हैं। सरकार नौजवानों को रोजगार देने में असफल साबित हुई है। भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। बाढ़ कटाव रोकने में सरकार असफल रही है। बैठक को अलख निरंजन पासवान, अवनीश कुमार, संजय मंडल, गौतम बनर्जी, हिमांशु यादव, मोहम्मद मोहीउद्दीन ,राजेंद्र यादव, मुक्ति प्रसाद सिंह, सतीश कुमार, अमन कुमार आदि ने संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / चंदा कुमारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।