रवि बने इंजीनियरिंग कॉलेज शासी निकाय के सदस्य
नवादा, 6 जुलाई(हि. स.)। नवादा के व्यवसायी रवि गुप्ता को गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज नवादा के शासी निकाय का सदस्य बनाया गया है। ये गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बुधौल स्थित नवादा में है, जो की 7.5 एकड़ में फैला हुआ।
वर्तमान में रवि गुप्ता सामाजिक जीवन में कई पदो पर भी है, और इन्हें एक और पद के रूप में गवर्नमेंट इंजिनिरिंग कालेज़ नवादा के फाऊंडर सदस्य बनाया गया हैं। इस सोसाइटी में कुल नौ सदस्य नियुक्त हुए है।
रवि गुप्ता के आलावा बाकी एक सदस्य वरीय अधिकारी जो बिहार सरकार साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन के सचिव है। बाकी सदस्य में एक कॉलेज के ही प्रिंसिपल के आलावा कॉलेज के ही प्रोफेसर हैं ।
इनकी नियुक्ति बिहार सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ साइंस ऑफ टेक्नोलॉजी एंड टेक्निकल एजुकेशन विभाग ने की है। रवि गुप्ता के बनने से नवादा के भाजपा नेता अजीत यादव , आर. पी. साहू , निरंजन कुमार सिंह अधिवक्ता , शशि भूषण सिंह अधिवक्ता, पारस कुमार सिंह, उपेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, सुनील कुमार गुप्ता, सतेंद्र यादव , गोरे लाल साव, सुभाष कुमार शिक्षक, अशोक चौहान, लोगों ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।