रमेश मिश्रा के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी

रमेश मिश्रा के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी
WhatsApp Channel Join Now
रमेश मिश्रा के निधन पर सांत्वना देने पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी


पूर्णिया, 7 जुलाई (हि. स.)। शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति समाजसेवी तथा शिक्षा के दूत रमेश मिश्रा के निधन पर उनके परिवार को सांत्वना देने के लिए कई जानी-मानी हस्तियां राजनीतिक एवं सामाजिक लोग पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में आज पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी उनके आवास पर पहुंची तथा उनके सुपुत्र राजेश मिश्रा एवं बृजेश मिश्रा तथा घर के परिजनों से मिली।

करीब आधे घंटे के मुलाकात के दौरान उन्होंने रमेश मिश्रा जी के सामाजिक चिंतन पर चर्चा की एवं परिवार को कहा कि हम लोग आपके साथ संपूर्ण रूप से हैं। बीती शाम सीएम नीतीश कुमार के प्रोग्राम के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं अन्य कई नामचीन लोग उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे। उन लोगों ने भी रमेश मिश्रा जी के परिवार को सांत्वना दी तथा ढांढस बंधाया।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story