रग्बी के सफल प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
भागलपुर, 06 नवंबर (हि.स.)। गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के छात्रों ने रग्बी प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर विद्यालय का मान बढ़ाया।
उल्लेखनीय हो कि सरस्वती विद्या मंदिर, बाढ में आयोजित क्षेत्रीय रग्बी प्रतियोगिता में छात्र अंडर 17 एवं छात्रा अंडर 17 दोनों ही वर्गों के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। इसके अतिरिक्त अंडर 14 छात्रों के समूह ने इस प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर उपविजेता बना। इस प्रतियोगिता में विजई प्रतिभागियों को सोमवार को प्रधानाचार्य के द्वारा सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार कौशिक ने कहा कि खेल के माध्यम से मुख्य रूप से शारीरिक, मानसिक, और बौद्धिक विकास होता है। वर्तमान समय में यह कैरियर के लिए अत्यंत ही लाभदायक माना जाता है। आज कैरियर के रूप में छात्र विभिन्न खेलों को अपना रहे हैं और उस क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।
मौके पर खेल प्रमुख अशोक कुमार सिंह ने कहा कि आज पढ़ाई के साथ खेल को अपने जीवन में अपना कर छात्र अपने भविष्य को संवारने में लगे हैं। मौके पर विद्यालय के सभी आचार्य बंधु भगिनी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।