रंगकर्मी अजीत सिंह बप्पा को मिला नागेश्वर सम्मान

रंगकर्मी अजीत सिंह बप्पा को मिला नागेश्वर सम्मान
WhatsApp Channel Join Now
रंगकर्मी अजीत सिंह बप्पा को मिला नागेश्वर सम्मान


पूर्णिया 10 नवंबर (हि. स.)। रेणु नाट्य महोत्सव एवं रेणु शिखर सम्मान समारोह के संस्थापक एवं रेणु रंगमंच संस्थान के सचिव वरिष्ठ रंगकर्मी निर्देशक व नाट्य लेखक अजीत कुमार सिंह बप्पा को नागेश्वर सम्मान मिला है। इन्होंने रंगमंच की ओर 1990 से पूर्णिया कोसी की संस्कृति एवं रंगमंच के गतिविधियों को गति देने के साथ-साथ कई नाटक, नुक्कड़ नाटक तथा सांस्कृतिक महोत्सव के माध्यम से सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट भूमिका करने हेतु फणीश्वर नाथ रेणु सम्मान, रेणु सृजन सम्मान, प्रशासन द्वारा जिला सम्मान एवं कई संस्थाओं स्कूलों में सम्मानित किए गए। इन्होंने बिहार के अलावे अन्य राज्यों में भी रंगमंच के प्रति काम किया है।

अजीत सिंह बप्पा के उत्कृष्ट कामों को देखते हुए अभिनय आर्ट्स के संस्थापक व संयोजक वरिष्ठ रंगकर्मी मणिकांत चौधरी के द्वारा दिनांक 9 एवं 10 नवंबर 2023 को कालिदास संग्रहालय पटना में अभिनय आर्ट्स के तत्वाधान में रंगकार 2023 नाट्य महोत्सव सह नागेश्वर सम्मान का आयोजन किया गया। अभिनय आर्ट्स के द्वारा पूर्णिया कोसी, साहित्यकारों और रंगकर्मियों की धरती से अजीत कुमार सिंह बप्पा को रंगमंच के गतिविधियों पर उत्कृष्ट कार्य हेतु सॉल, प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

अजीत सिंह बप्पा ने कहा कि जब-जब रंगमंच से हमें सम्मानित किया जाता है तो हमारी रंगमंच के प्रति जिम्मेवारी भी उनसे अधिक बढ़ जाती है आज जो हमें सम्मान मिला है यह सम्मान पूर्णिया के रंग कर्मियों कला प्रेमियों का सम्मान है जिन्होंने मुझे यहां तक पहुंचाया है। साथ ही पूर्णिया के रंगकर्मी एवं रेणु रंगमंच संस्थान के पदाधिकारी व रंगकमींयों में खुशी माहौल है। और अंत में संस्थान अध्यक्षा श्रीमती लक्की चटर्जी ने कहां के बप्पा जी कभी पीछे मुड़कर नहीं देखे लगातार रंगमंच की ओर आगे बढ़ते रहे । हम तमाम रंगकर्मी सदस्यों की ओर से अजीत सिंह बप्पा को बधाई देते हैं साथ ही अभिनय आर्ट्स पटना को आभार प्रकट करते हैं।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story