योग उत्सव कार्यक्रम का आयोजन
भागलपुर, 29 अप्रैल (हि.स)। आयुष मंत्रालय भारत सरकार मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्था के दिशा निर्देश पर योगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को स्थानीय बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में किया गया। यह आयोजन विद्यालय प्रांगण में सुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक आयोजित किया गया। सं
स्था के अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार मिश्रा, संयोजक राजीव महाराज एवं अभिनव कुमार, आनंद कुमार तथा मालविका ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया। जहां मौके पर डॉक्टर सुभाष कुमार विद्यार्थी सहित दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास कर इस महोत्सव का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार मिश्रा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया और कहा गया करो योग रहो निरोग।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।