युवा जनता दल यूनाइटेड के नगर कमिटी का विस्तार
भागलपुर, 04 नवंबर (हि.स.)। भागलपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सोमू राज ने जदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साईं, जदयू सोसल मीडिया संयोजक रविश रवि, पूर्व युवा नगर विधानसभा प्रभारी तहसीन शबाब और नगर सैक्टर युवा अध्यक्ष नजीस अहमद के उपस्थिति में शनिवार को युवा प्रकोष्ठ के नगर पदाधिकारियों की सूची जारी किया। इसमें 8 उपाध्यक्ष, 10 महासचिव और 15 सचिव बनाए गए जिसमें महानगर के हर क्षेत्र के सभी समुदाय के लोगों को जगह दिया गया है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की नीति, सामाजिक न्याय के सोच एवम विकास संबंधित योजनाओं का लाभ हर समुदाय एवम जन जन तक पहुंचाया जा सके। सूची जारी करते हुए सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने नवनियुक्त युवा उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए आगामी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नीति एवम् विकास कार्य को जन जन तक पहुंचाते हुए लोकसभा चुनाव में लग जाने का अपील किया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।