युवती हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, करंट लगाकर की थी हत्या
नवादा, 28 अप्रैल(हि. स.)। विवाहिता हत्याकांड में पुलिस ने रविवार को तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है ।नवादा जिले के पकरीबरमा थाने के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि 20 अप्रैल को थाने के बाजपुर गांव में दिलखुश कुमार ने अपनी पत्नी की हत्या करंट लगाकर कर दी थी। हत्या के बाद आत्महत्या बताते हुए लाश को पंखे में लटका दिया था ।कुछ ही देर बाद लाश को सबूत छुपाने की दृष्टिकोण से गायब भी कर दिया था ।
मृतिका की मां लखीसराय जिले के हलसी थाने के चौराहे गांव निवासी नगीना देवी के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया था कि उनका दामाद दिलखुश कुमार उसके चाचा राधेश्याम सिंह ,चचेरे भाई नीरज कुमार तथा उसकी चाची उर्मिला देवी ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर लाश को गायब कर दिया था ।पुलिस ने छापेमारी कर रविवार को तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी थी ।बाद में आत्महत्या बताते हुए उसकी लाश गायब कर दिया था ।ताकि सबूत नष्ट हो जाए ।जिस कारण उन लोगों का कुछ भी नुकसान ना हो ।लेकिन एसपी ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था ।जिसके तहत जांच में सच्चाई पता चला ।यही वजह है कि सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।