यातायात मार्ग निर्धारण के विरोध में ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन

यातायात मार्ग निर्धारण के विरोध में ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन
WhatsApp Channel Join Now
यातायात मार्ग निर्धारण के विरोध में ई-रिक्शा चालकों का प्रदर्शन




भागलपुर, 02 मार्च (हि.स.)। भागलपुर में यातायात रूट निर्धारित करने को लेकर शनिवार को ई-रिक्शा चालकों ने गोलबंद होकर इस 14 रूटों की कोडिंग का विरोध करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।

इस दौरान प्रदर्शन कर रहे ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि प्रशासन की यह मनमानी नहीं चलेगी। इस कोडिंग से हम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है। जब तक यह रूट कोडिंग को समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शन के दौरान घंटों कचहरी चौक मुख्य मार्ग को ई-रिक्शा चालकों ने बाधित किया। वहीं सड़क जाम कर रहे ई-रिक्शा चालकों के पदाधिकारी से पुलिस प्रशासन ने वार्ता कर जाम हटाया। उल्लेखनीय हो कि भागलपुर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है।

इससे निजात दिलाने को लेकर जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने यातायात को सुदृढ़ करने के लिए ई-रिक्शा चालकों के लिए 14 रूट कोडिंग का दिया था। यातायात डीएसपी ने इस निर्देश पर अमल करते हुए सभी ई-रिक्शा के लिए अलग-अलग रूटों की कोडिंग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story