यज्ञ के मंत्रोच्चार से गुंजायमान हुआ गोनू धाम
भागलपुर, 13 मार्च (हि.स.)। जिले के क्षजगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध गोनू धाम मंदिर प्रांगण में चल रहे 9 दिवसीय श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को यज्ञ में आहुति देने के लिए तथा यज्ञ देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
उल्लेखनीय है कि यज्ञ 11 फरवरी से आरंभ हुआ है और 19 फरवरी तक होगी। इन दिनों गोनू धाम तरडीहा गांव यज्ञ के मंत्रोच्चार से गूंजायमान हो रहा है, जिससे पूरा इलाका भक्तिमय नजर आ रहा है।
यज्ञ के आचार्य सोनू झा ने बताया कि यज्ञ आहुति कार्यक्रम पहली पारी में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में संध्या 3 से 6 बजे तक मंत्रोच्चार के साथ आहुति दिया जाता है। साथ ही 13 मार्च से लेकर 19 मार्च तक संध्या के समय में भागवत कथा का भी आयोजन आरंभ किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।