मोदी सरकार की योजनाओं में 100 प्रतिशत की गारंटी : विवेक ठाकुर

मोदी सरकार की योजनाओं में 100 प्रतिशत की गारंटी : विवेक ठाकुर
WhatsApp Channel Join Now
मोदी सरकार की योजनाओं में 100 प्रतिशत की गारंटी : विवेक ठाकुर


नवादा के वारसलीगंज में आयोजित हुई मोदी का विकसित भारत संकल्प यात्रा

नवादा, 6 जनवरी(हि.स.)। मोदी सरकार की योजनाओं की 100 प्रतिशत गारंटी है। विकसित भारत-संकल्प यात्रा का उद्देश्य ही है कि कोई भी लाभार्थी छूट ना जाए। इसे जमीनी बनाने के लिए शत- प्रतिशत प्रयास किया जाता है। ये बातें राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने शनिवार को नवादा जिले के वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर गांव में कही ।

पंचायत भवन परिसर में आयोजित विकसित भारत-संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचे, इसलिए सरकार जन-जन के द्वार पर केन्द्र सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है। इससे पहले स्थानीय विधायक अरुणा देवी ने मोदी सरकार की गारंटी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को विस्तार से दी।

विकसित भारत-संकल्प यात्रा मुहिम के तहत भाजपा नेता विवेक ठाकुर व कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराया। विकसित भारत-संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं मसलन पीएम बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,पीएम उज्ज्वला योजना,स्वच्छ भारत मिशन,सुकन्या समृद्धि योजना आदि की जानकारी विस्तार से दी गई। कार्यक्रम में उज्ज्वला,पीएम स्वनिधि,स्वास्थ्य, आधार,डाकघर,बैंक सहित अन्य विभागों का अलग अलग स्टॉल लगाया गया था। जिस स्टॉल पर लाभार्थियों को ऑन द स्पॉट लाभ दिया जा रहा था।

कई लाभुकों को राज्यसभा सांसद के हाथों योजना का लाभ दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहिउद्दीनपुर पंचायत के मुखिया प्रभु प्रसाद ने की। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विनय कुमार,महामंत्री शैलेन्द्र कुमार शर्मा, निरंजन कुमार,प्रमोद कुमार चुन्नू,राजु कुमार,सुमन कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story