मोतिहारी के क्रिकेटर बादल कनौजिया बिहार टीम के लिए हुए चयनित

WhatsApp Channel Join Now
मोतिहारी के क्रिकेटर बादल कनौजिया बिहार टीम के लिए हुए चयनित


पूर्वी चंपारण,09 दिसंबर (हि.स.)। बीसीसीआई के तत्वधान में होने वाले सैयद मुश्ताक अली(टी-20) टूर्नामेंट के लिए मोतिहारी के बादल कनौजिया का चयन बिहार टीम के लिए हुआ हैं।अभी हाल ही में बादल कनौजिया ने कर्नल सी.के नायडू ट्रॉफी के लिए भी बिहार टीम के लिए शिरकत किया था।

इसीडीसीए सचिव रवि राज व मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि बादल कनौजिया ने सीनियर डिवीजन के 4 मैचों में 12 विकेट और अंडर-23 ग्रुप में 10 विकेट व कर्नल सी के नायडू ट्रॉफी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लिए। बीसीए द्वारा आयोजित ट्रायल प्रक्रिया में भी बादल ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 टीम के लिए बिहार टीम में जगह बनाया है।

उल्लेखनीय है,कि बादल कनौजिया इसीडीसीए से सम्बद्ध बाये हाथ का एक उत्कृष्ट तेज गेंदबाज के साथ-साथ मध्य क्रम का उपयोगी बल्लेबाज भी हैं। जिन्होने अपनी खेल प्रतिभा के दम पर लगातार सफलता की ओर अग्रसर हैं। बादल कनौजिया के चयन पर बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व,सचिव रवि राज,संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद,कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,क्लब प्रतिनिधि अयाज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी सहित अन्य ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

Share this story