मोटरसाइकिल और ऑटो के बीच टक्कर, एक की मौत पांच घायल

WhatsApp Channel Join Now
मोटरसाइकिल और ऑटो के बीच टक्कर, एक की मौत पांच घायल


भागलपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के पैन गाँव के समीप मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार को ऑटो और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई। जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में ऑटो पर सवार पांच लोग घायल हो गए, जबकि एक वृद्ध की मौत हो गई।

ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना देने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल गंधारी देवी, अभिषेक कुमार, करण कुमार, सुला देवी और नंदनी कुमारी को ईलाज के रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहाँ डाक्टर ने श्यामरती मंडल मृत घोषित कर दिया। वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भेज दिया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया गया। सभी घायल सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मंझली गाँव के रहनेवाला बताए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story