मॉडर्न ग्रुप ने दो हजार गरीबों के बीच कंबल का किया वितरण
नवादा, 01 जनवरी (हि.स.)। अंग्रेजी कैलेंडर नूतन वर्ष-2024 के उपलक्ष्य में सभी लोग अपने परिवार के साथ पिकनिक, यात्रा और पार्टी मना रहे हैं, वहीं इन सब से दूर सोमवार को मॉडर्न शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार, सचिव डॉ. शैलेश कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार, सहायक लोक अभियोजक ईश्वरी प्रसाद शर्मा और संजय कुमार ने अपने परिवार के साथ मिलकर दो हजार बेसहारा, गरीब वृद्ध जनों और असहाय महिलाओं को कंबल वितरित करके मनाया।
नव वर्ष में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी का प्रकोप अपने चरम पर है। सूरज देवता भी बादलों की रजाई ओढ़कर ठंड के मारे निकलने से इनकार कर चुके हैं और इस कारण ठिठुरते गरीब बुजुर्गों और बेसहारा महिलाओं को अपनी जान बचाना मुश्किल हो गया है। ऐसी परिस्थिति में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भीषण ठंड से उनकी सुरक्षा करने की पवित्र भावना से प्रेरित लक्ष्य एडुकेशनल एण्ड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार, सचिव डॉ. शैलेश कुमार एवं इनके बड़े भाई अशोक कुमार ने शहर के कुन्तीनगर में स्थित मॉडर्न इंगलिश स्कूल के प्रांगण में दो हजार से अधिक बुजुर्गों को कंबल प्रदान कर ठंड से जीवन-रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
इस अवसर पर नवादा शहर के आसपास के गांवों घंघौली, खरीदीबीघा पिपरपाती, चुटकीयाबीघा, शिवचरणबीघा, सोहजाना, नेया, भगवानपुर, जैसीनबीघा, कलक्टरबीघा, बुधौल,कुंतीनगर और सिसवां आदि गांव के निर्धन परिवार के बुजुर्गों को कंबल वितरित करके ठंड से बचने का आधार प्रदान किया गया। समाजसेवी अनिल कुमार सिंह ,अधिवक्ता डॉ साकेत बिहारी ,अनिल कुमार ,कृष्ण कुमार प्रभाकर ,मनीष कुमार सिंह ,दिलीप कुमार ,सुजय कुमार, विजय अकेला ,धर्मवीर कुमार ,दीपक पुष्टि ,डॉ संजय कुमार ,मगही कवि नरेंद्र कुमार सिंह ,प्रताप रंजन ,मनोज कुमार आदि ने कंबल वितरण कार्यक्रम में भरपूर सहयोग किया। ग्रामीण इलाकों में भी सिविल लगाकर गरीबों के बीच कंबल वितरण का निर्णय लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।