मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से छात्र छात्राओं ने जमकर काटा बवाल
भागलपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के गोराडीह स्थित गांधी इंटर स्कूल मुरहनहाट में बुधवार को छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। मैट्रिक परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं मिलने से गुस्साए छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में हंगामा कर दिया।
उन्होंने शिक्षकों को घेरकर पिटाई कर दी और उन्हें कमरे में भी बंद कर दिया। छात्र छात्राओं ने महिला शिक्षिका को भी नहीं बख्शा। बताया जा रहा है कि मैट्रिक परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं आने पर स्कूल के अंदर स्टूडेंट्स ने बवाल काटा। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के शिक्षकों की पहले तो पिटाई कर दी। फिर उन्हें कमरे के अंदर बंद कर दिया।
महिला शिक्षक के साथ भी बच्चों ने मारपीट की। मामले की सूचना देने के बाद भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि स्कूल में लगभग 300 बच्चे ऐसे हैं जिनका एडमिट कार्ड नहीं आया है। पिछले साल भी 150 बच्चों का एडमिट कार्ड नहीं आया था। जबकि उन्होंने प्रवेश पत्र के लिए आवश्यक शुल्क भी जमा कराया।
बच्चों ने बताया कि प्राचार्य पिछले 15 दिनों से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। उधर प्रभारी प्राचार्य भी मौका देखकर निकल गए। इधर विद्यालय के शिक्षकों का कहना है कि वे लोग सिर्फ पढ़ाने से मतलब रखते हैं। अगर एडमिट कार्ड नहीं आया तो इसमें शिक्षकों का कोई दोष नहीं है। इसपर प्राचार्य ही कुछ बता सकते हैं। उधर मामले की सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची गोराडीह पुलिस ने छात्र छात्राओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।