मृत सीआरपीएफ अधिकारी के पीड़ित से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल , दी गई सहायता राशि

मृत सीआरपीएफ अधिकारी के पीड़ित से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल , दी गई सहायता राशि
WhatsApp Channel Join Now
मृत सीआरपीएफ अधिकारी के पीड़ित से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल , दी गई सहायता राशि


रास सांसद व लोस प्रत्याशी विवेक ठाकुर के सौजन्य से मृतक जवान की पत्नी को सौंपा एक लाख रुपये का चेक

नवादा, 22 अप्रैल(हि. स.)। नवादा जिले के कौआकोल थाने के पाली पंचायत के कटनी गांव निवासी व सीआरपीएफ के अधिकारी नीलेश कुमार नीलू के आकस्मिक निधन के उपरांत सोमवार को भाजपा की एक प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना जताई।

भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में पूर्व विस प्रत्याशी व भाजपा नेता रंजीत यादव सहित अन्य नेताओं ने मृतक के स्वजनों से मुलाकात कर घटना पर दुःख जताया । अनिल मेहता ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में भाजपा परिवार पीड़ित परिवार के साथ है। वहीं जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने मृतक की पत्नी को भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी सह राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर के सौजन्य से एक लाख रुपये का चेक भी सौंपा। भाजपा प्रत्याशी के इस सहयोग की ग्रामीणों ने सराहना की है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story