मुहर्रम को लेकर डीएम और एसएसपी ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
भागलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम संपन्न कराए जाने को लेकर सोमवार को भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी आनंद कुमार ने सभी इमामबाड़ों और पहलाम स्थल का निरीक्षण किया।
पैकर को कोई परेशानी ना हो इसको लेकर दोनों अधिकारी खुद पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने में लग गए। इस दौरान डीएम और एसएसपी सबसे पहले सराय इमामबाड़ा पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों और खलीफाओं से पैकर को होने वाली परेशानियों के विषय में जाना और उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द दूर करने का दिशा निर्देश अधिकारियों को दिया। उसके बाद सभी अधिकारी पहलाम स्थल शाहजंगी पहुंचे, जहां उन्होंने पूरी व्यवस्था का जायजा लिया और शांतिपूर्ण सद्भाव पूर्ण माहौल में मोहर्रम संपन्न कराए जाने को लेकर दिशा निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।