मुहर्रम के नवमी पर शहर में निकला जुलूस, परंपरागत शस्त्रों का हुआ प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
मुहर्रम के नवमी पर शहर में निकला जुलूस, परंपरागत शस्त्रों का हुआ प्रदर्शन


भागलपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले भर के विभिन्न इमामबाड़ों से सोमवार को मुहर्रम के नवमी पर विभिन्न इमामबाड़ों से जुलूस निकाला गया। धार्मिक परंपरा के अनुसार मुहर्रम के नवमी तारीख को इमामबाड़ों से जुलूस निकाली गई। जिसमें शामिल युवाओं के द्वारा लाठी डंडा का प्रदर्शन किया गया।

साथ ही साथ जगह जगह पर तलवार और भाला का भी प्रदर्शन किया गया। कोतवाली चौक, सराय चौक, बरारी, इशाकचक, बरहपुरा, ततारपुर सहित शहर के विभिन्न इमामबाड़ा से जुलूस निकाला गया। जिले के पुलिस पूरे जुलूस में ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही थी। जिससे हुड़दंग करने वाले युवकों में इसका खौफ देखा गया। वहीं हर एक चौक चौराहा पर पुलिस बाल सहित मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। हर एक क्षेत्र के थाना के थाना अध्यक्ष अपने दल बल के साथ अपने क्षेत्र में मौजूद रहे। ताकि मोहर्रम जुलूस में किसी तरह की व्यवधान ना हो।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर / गोविंद चौधरी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story