मुजफ्फरपुर में विधायक, प्रमुख और बीएओ ने किया रबी महोत्सव का उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
मुजफ्फरपुर में विधायक, प्रमुख और बीएओ ने किया रबी महोत्सव का उद्घाटन


मुजफ्फरपुर,28 अक्टूबर (हिं.सं.)। जिले में शनिवार को गायघाट प्रखंड की जनप्रतिनिधि भवन के प्रांगण में रबी महाभियान सह महोत्सव प्रखंड स्तरीय उपादान वितरण सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन विधायक विधायक निरंजन राय, प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह बीएओ अजित कुमार ¨सह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

मौके पर विधायक ने किसानों से कहा कि राज्य सरकार ने कृषि रोड मैप के माध्यम से किसानों को कई सुविधाएं दे रही है। जब किसान खुशहाल होंगे तब ही राज्य खुशहाल होगा, जब राज्य खुशहाल होगा तो हमारा देश खुशहाल होगा। उन्होंने किसानों को प्रमाणित बीज लगाने पर जोर दिया। मिट्टी के स्वभाव के अनुसार ही फसल लगाये तभी किसान लाभ उठा सकते है।

बीएओ ने कहा कि मानक बीज का ही इस्तेमाल करें और बटाईदार एवं पट्टेदार को भी बीज मुहैया कराया जाए। प्रमुख ने कहा कि हर हाल में किसान को ससमय बीज मिले। उनहोंने विधि से गेहूं की खेती करने के बारे में किसानों को प्रशिक्षण दिया। कम समय में अधिक उपज वाले गेहूं लगाने की बात कहीं जिससे समय में बचत के साथ उसी खेतों में दूसरा फसल भी उगाया जा सकता है। मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि समेत कृषि समन्वयक उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story