मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शैक्षिक परिभ्रमण पर गये विद्यार्थी
भागलपुर, 09 मार्च (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय जगदीशपुर तथा मध्य विद्यालय दीननगर के छात्र-छात्रा शनिवार को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना के तहत शैक्षिक परिभ्रमण पर बांका जिले के भौगोलिक, धार्मिक तथा ऐतिहासिक का भ्रमण कर अपने अधिगम को पूरा किया। परिभ्रमण का नेतृत्व कर रहे प्रधानाध्यापक डॉ राजकिशोर ठाकुर तथा प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने छात्रों को स्थल के भौगोलिक तथा ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी दिए।
उन्होंने छात्रों को जल जीवन हरियाली के महत्व के बारे जानकारी देते हुए उसे पाठ्यक्रम से जोड़ने का प्रयास किया। साथ ही सुरक्षित शनिवार के तहत वातावरण प्रदूषण तथा आंधी, तुफान के समय अपने आपको कैसे सुरक्षित रखें कि जानकारी देते हुए मॉक ड्रिल कराया। इस कार्यक्रम में अभिनाश सरोज, दुर्गा कुमारी, मो आदिल, जयशंकर पाण्डेय, राहुल कुमार, राजकिशोर, यशोदा के साथ दोनों विद्यालयों के बच्चे उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।