मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए फॉर्म भरने को लेकर छात्राओं की लगी लंबी कतार
भागलपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत सभी ग्रेजुएट छात्राओं को सरकार के द्वारा पच्चास - पच्चास हजार रुपए की राशि दी जा रही है। इसके लिए पहले आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा था, लेकिन अचानक विश्वविद्यालय से एक फरमान जारी हुआ और ऑफलाइन फॉर्म भरने का निर्देश जारी हुआ है, जिससे फॉर्म भरने में छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में शुक्रवार को लंबी कतारे लग गई और घंटों छात्राओं को लाइन में कड़ी मसक्कत करनी पड़ी। फिर भी घंटों लाइन में लगी छात्राओं का काम नहीं हो सका जिससे परेशान छात्राओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सुगमता से फॉर्म भरने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन दावे तो कर रही है। लेकिन हकीकत तो कुछ और ही बयां हो रहा है। वहीँ परेशान छात्रों का कहना है कि हम लोग घंटों से लाइन में खड़े हैं। लेकिन काउंटर बंद है। जिससे हम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । अचानक इस तरह नियमों में फेर बदल करना कहीं से सही नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।