मिशन सुरक्षा के तहत ब्राउन शुगर समेत तीन गिरफ्तार
भागलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। मिशन सुरक्षा के तहत मंगलवार को बरारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए दो पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस एवं 46 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
मंगलवार को सिटी एसपी राज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसएसपी को बरारी थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थ एवं अवैध हथियार की तस्करी के बारे में सूचना मिली। मिली सूचना को सत्यापन करते हुए सिटी एसपी के निगरानी में डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा खंजरपुर स्थित छोटी बिषहरी मंदिर के पास से कृष्णा रजक एवं किशन कुमार को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर रोशन यादव उर्फ अजय कुमार के घर की तलाशी लेने पर दो पिस्टल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान उमेश रजक के पुत्र कृष्ण रजक, रमेश यादव के पुत्र किशन कुमार, रामविलास यादव के पुत्र रोशन कुमार उर्फ अजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके पास से दो पिस्टल तीन जिंदा कारतूस 46 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है। पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिक की दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।