माहवारी स्वच्छता दिवस पर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम आयोजित

माहवारी स्वच्छता दिवस पर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम आयोजित
WhatsApp Channel Join Now
माहवारी स्वच्छता दिवस पर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम आयोजित




भागलपुर, 28 मई (हि.स.)। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जगदीशपुर, मध्य विद्यालय जगदीशपुर सहित प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को माहवारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मध्य विद्यालय जगदीशपुर में मीना मंच की छात्राओं द्वारा चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नोडल शिक्षिका बिन्दु कुमारी ने कहा कि यह दिवस प्रत्येक वर्ष 28 मई को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक होना है। इस वर्ष इसका विषय है साथ मिलकर, हम एक ऐसी दुनियां बना सकते हैं, जहां हर महिला और लड़की अपने मासिक धर्म चक्र की परवाह किए बिना अपनी पूरी क्षमता तक पहुंच सकती है।

शिक्षिका सपना कुमारी तथा फूल कुमारी ने कहा कि इसके लिए चुप्पी तोड़ने, जागरूकता बढ़ाने और माहवारी के समय जो नकारात्मक सामाजिक सोच है उसको बदलने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story