मार्क शीट नही मिलने से नाराज छात्राओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर दिया धरना

WhatsApp Channel Join Now
मार्क शीट नही मिलने से नाराज छात्राओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर दिया धरना


भागलपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। विभिन्न क्षेत्रों से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय सोमवार को पहुंचे छात्राओं को स्नातक का मार्क्स शीट नहीं मिलने पर सब्र का बांध टूट गया। जिसके बाद आक्रोशित छात्राओं ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए छात्राओं को मार्क शीट की आवश्यकता है। इसलिए छात्राएं परेशान हो रही हैं। मार्क शीट लेने भागलपुर, नवगछिया, र देवघर समेत कई कॉलेज की छात्रा विश्वविद्यालय पहुंची हुई हैं। लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रवैए से छात्राओं में काफी नाराजगी है। इस मामले पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू विजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी छात्राओं को मार्कशीट उपलब्ध कराया जा रहा है। डिग्री बन रही है और बांटा भी जा रहा है। कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने को लेकर यह भीड़ लगी हुई है। इसका निष्पादन किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story