मायागंज अस्पताल में मेडिकल छात्रों का धरना प्रदर्शन फिर से हुआ शुरु

मायागंज अस्पताल में मेडिकल छात्रों का धरना प्रदर्शन फिर से हुआ शुरु
WhatsApp Channel Join Now
मायागंज अस्पताल में मेडिकल छात्रों का धरना प्रदर्शन फिर से हुआ शुरु


भागलपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। मेडिकल छात्रा राजीव रंजन के आत्महत्या मामले को लेकर जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस छात्रों का धरना प्रदर्शन गुरुवार से पुनः शुरू हो गया है। हालांकि इन्होंने मरीज के इलाज को किसी भी तरह से बाधित नहीं किया है लेकिन छात्रों का प्रदर्शन ओपीडी के सामने फिर से प्रारंभ हो गया है।

प्रदर्शन कर रहे मेडिकल के छात्रों ने बताया कि हम लोगों से जिला प्रशासन और कॉलेज प्रबंधन के अधिकारियों से वार्ता हुई थी। उसमें एक विशेष कमिटी का गठन किया गया है। तीन दोनों का समय हम लोगों से लिया गया था लेकिन ना ही जिला प्रशासन इस पर कोई लिखित आदेश जारी किया है और ना ही अस्पताल प्रबंधन ने।

हम लोग पांच सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं। अब तक हमलोगों की एक भी मांग पूरी नहीं हुई है। ऐसे में अब हम लोग कमेटी की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। अगर हमारे हित में यह जांच रिपोर्ट नहीं आई तो आगे की रणनीति तय कर हम लोग फिर से उग्र आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। उल्लेखनीय हो कि बीते शनिवार को मेडिकल छात्र राजीव रंजन ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story