मायागंज अस्पताल में इलाज के अभाव में हेड कांस्टेबल की मौत

मायागंज अस्पताल में इलाज के अभाव में हेड कांस्टेबल की मौत
WhatsApp Channel Join Now
मायागंज अस्पताल में इलाज के अभाव में हेड कांस्टेबल की मौत




भागलपुर, 31 मई (हि.स.)। जिले के मायागंज अस्पताल में खगड़िया जिला निवासी सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल चन्द्रभूत शर्मा की मौत शुक्रवार को इलाज के दौरान शुक्रवार को हो गई।

परिजन ने उचित इलाज के अभाव में मृत्यु हो जाने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में काफी बबाल मचाया। वहीं मृतक के बड़े पुत्र गौतम शर्मा ने बताया कि मेरे पिता अगरतल्ला में सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल हैं। उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी हुई थी। सर्वप्रथम मैंने अपने पिता जी को खगड़िया जिला अंतर्गत गोगरी जमालपुर ले गया। फिर वहां से खगड़िया रेफर कर दिया गया।

चिकित्सक ने कहा कि इसे भागलपुर मायागंज अस्पताल ले जाइए। बीते रात्रि से मैंने अपने पिताजी को इमरजेंसी वार्ड के बाहर स्ट्रैचर पर रखा। बेड नहीं मिला और न ही इलाज किया गया उन्होंने बताया कि केवल एक नर्स आई एक इंजेक्शन लगाया फिर वह लापता हो गई। कहने को यह बड़ा अस्पताल है व्यवस्था के नाम पर जीरो। इलाज हेतु अगर यहां से रेफर कर दिया जाता तो मैं अपने पिता का कहीं और इलाज करवाता। उचित इलाज के अभाव और चिकित्सकों की लापरवाही से मेरे पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story