मानवाधिकार संगठन के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

WhatsApp Channel Join Now
मानवाधिकार संगठन के द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर


भागलपुर, 10 सितंबर (हि.स.)। विगत 5 वर्षों से संपूर्ण भारतवर्ष में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत अनवरत गरीब और जरूरतमंद लोगों की निस्वार्थ सेवा करती आ रही है।

इसी कड़ी में इस संगठन की ओर से मंगलवार को भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के रिजनल ब्लड बैंक परिसर में रक्तदान शिविर आयोजित की गई। इस शिविर का उद्घाटन अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, प्राचार्य डॉ अशोक भगत तथा ब्लड बैंक प्रभारी डॉ रेखा झा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। वहीं इस मौके पर इस संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति सुमित कुमार सहित तमाम पदाधिकारियों ने उद्घाटनकर्ता को बुके प्रदान कर उनका विधिवत सम्मान किया। मानवाधिकार संगठन के साथ साथ भारतीय मीडिया महासंघ परिवार के तमाम पत्रकार साथियों ने भी रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story