मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का दिया संदेश

WhatsApp Channel Join Now
मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का दिया संदेश


भागलपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सोमवार को जिले के मध्य विद्यालय जगदीशपुर के बच्चों तथा शिक्षकों ने लगभग एक किलोमीटर का मानव श्रृंखला बनाकर कर आम जन को स्वच्छता का संदेश देने का प्रयास किया। बच्चे स्वच्छता से संबंधित नारे से वातावरण को स्वच्छ रखने तथा पृथ्वी पर हरियाली बनाए रखा का अपील कर रहे थे। सुबह सभी बच्चे तथा शिक्षक ने साफ सफाई कर श्रमदान करते हुए प्रत्येक दिन साफ सफाई का संकल्प लेते हुए वृक्षारोपण किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र, नवल किशोर पंजियारा, अभिनाश सरोज, बिन्दु कुमारी, शाहिना खातून, भारती कुमारी बाल संसद एवं ईको क्लब के ज्योति, पुष्पा, मंजिल, पियूष, मिथिलेश, साहित्य, सुशांत, मनीषा, राखी, अंजलि, प्रियम, सोनाक्षी, सोनाली, विद्या, मानवी सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story