महिला का मिला शव, परिजन ने किया हंगामा
भागलपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नवगछिया के एसपी पूरण झा ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 06:00 बजे रंगरा ओपी क्षेत्र अन्तर्गत रंगरा गांव में एक महिला का शव मिला, जिसे लेकर पीड़ित पक्ष के द्वारा हंगामा किया गया तथा असमाजिक तत्वों ने थाने की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया । घटनास्थल पर आस-पास खड़ी गाड़ी में भी तोड़-फोड़ की गई, जिससे विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई। इसके पश्चात एसपी स्वयं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, नवगछिया एवं आस-पास के सभी थाना के थानाध्यक्ष पर्याप्त संख्या में बलों को लेकर घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई कर रही है। साथ ही हत्या के कांड एवं पुलिस पर हमले के घटना की भी प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। घटनास्थल पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों के द्वारा कैम्प की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।