महावीर मंदिर समिति के अध्यक्ष के निधन पर शोक सभा आयोजित
भागलपुर, 25 फरवरी (हि.स.)। तिलकामांझी चौक स्थित श्री महावीर मंदिर के प्रांगण में रविवार को श्री श्री 108 महावीर मंदिर तिलकामांझी समिति के अध्यक्ष विजय कुमार साह राही के निधन को लेकर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मृतात्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
उल्लेखनीय है कि महावीर मंदिर के विकास में स्वर्गीय विजय कुमार राही का बहुत बड़ा योगदान रहा था। शोक सभा में समिति के संरक्षक डॉक्टर साधु शरण, डॉक्टर बीपी सिंह, जनार्दन प्रसाद सिंह, महेश प्रसाद, ज्ञानोदय प्रकाश, राजू साह, सर्वेश साह, मनीष कुमार साह, रवि कुमार शाह, मुकेश प्रसाद शाह, मीना देवी, काजल, पूजा, प्रीति, जेम्स एवं मंदिर के पुरोहित प्रह्लाद, गौतम झा, आनंद झा सहित तिलकामांझी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति एवं समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।