महात्मा गांधी शहादत दिवस सह विश्व कुष्ठ दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित
भागलपुर, 30 जनवरी (हि.स.)। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर की ओर से मंगलवार को महात्मा गांधी शहादत दिवस सह विश्व कुष्ठ दिवस का आयोजन प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर प्रार्थना, पुष्पांजलि और श्रद्धांजलि कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म की ओर से रमेश मोहम्मद फारुख, सरदार यशपाल सिंह, राजेंद्र पाल सिंह ने अपने-अपने धर्म की व्याख्या करते हुए गांधी विचार पर अपने विचार रखें।
उन्होंने कहा कि सभी धर्म का मत परोपकाराय पुण्यय पापाय परपीड़नम पर केंद्रित है। अर्थात दूसरों की भलाई करना पुण्य है और कष्ट देना पाप है। आज दुनिया में कोई साकार और कोई निराकार ब्रह्म की पूजा करते हैं। सबके रास्ते अलग-अलग है पर मंजिल एक है क्योंकि सभी धर्म कहते हैं कि हम एक ही ईश्वर की संतान है। अतः गांधी जी के अनुसार नाम भेद के बजाय धर्म में अंतर्निहित सत्य को समझे इसीलिए गांधी ने कहा कि सत्य ही ईश्वर है। इस अवसर पर एनुल होदा, तकी अहमद जावेद, राजकुमार ने भी विचार रखे।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।