महागठबंधन से बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा से नामांकन पर्चा दाखिल किया

महागठबंधन से बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा से नामांकन पर्चा दाखिल किया
WhatsApp Channel Join Now
महागठबंधन से बीमा भारती ने पूर्णिया लोकसभा से नामांकन पर्चा दाखिल किया


पूर्णिया,3 अप्रैल (हि. स.)। पूर्णिया लोकसभा सीट से महागठबंधन तथा राजद की प्रत्याशी पूर्व मंत्री बीमा भारती ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले बहुत सारे अपने समर्थकों और लोगों से अपने लिए आशीर्वाद मांगा। कल भी बीमा भारती ने अपनी पुत्री के साथ पूर्व सांसद पप्पू सिंह से मिलकर उनसे आशीर्वाद मांगा था।

नामांकन के वक्त राजद की एमएलसी उर्मिला ठाकुर ,धमदाहा के पूर्व विधायक दिलीप यादव तथा प्रदेश सचिव अमोद यादव मौजूद थे। पहले सूचना थी कि तेजस्वी यादव भी नामांकन में भाग लेंगे लेकिन नामांकन के समय तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे। सूचना है कि नामांकन के बाद पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में होने वाली सभा में तेजस्वी यादव शामिल होंगे। रंगभूमि मैदान में ही तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड भी बनाया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/नंदकिशोर/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story