महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का जनसंपर्क अभियान तेज
भागलपुर, 4 नवंबर (हि.स.)। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। महागठबंधन प्रत्याशी और वर्तमान विधायक अजीत शर्मा ने मंगलवार को वार्ड संख्या 48, 47, 41 और 43 में जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओं से सीधे संवाद किया। सुबह बुढ़िया काली स्थान से अभियान की शुरुआत करते हुए अजीत शर्मा ने लोगों से मुलाकात की और महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
उन्होंने कहा कि भागलपुर के सर्वांगीण विकास के लिए जनता का सहयोग सबसे अहम है। जरलाही रोड, स्टेट बैंक गली, बोहरी टोली और एम.पी. स्कूल रोड होते हुए वार्ड 43 के पहाड़ी टोला, तांती टोला और बाबा स्थान तक जनसंपर्क किया। इस दौरान अजीत शर्मा ने कहा कि भागलपुर ने हमेशा विकास की राजनीति को चुना है। इस बार भी जनता हाथ के निशान पर भरोसा जताकर क्षेत्र को और आगे बढ़ाने का काम करेगी। जनसंपर्क अभियान में सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

