मवेशी तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, एक पिकअप जब्त

WhatsApp Channel Join Now
मवेशी तस्करी की बड़ी कोशिश नाकाम, एक पिकअप जब्त


बक्सर, 04 जनवरी (हि.स.)। सिमरी प्रखंड के तिलक राय के हाता थाना क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव के पास तटबंध पर शनिवार देर शाम ग्रामीणों ने मवेशी तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल कर दिया। तस्करी के लिए ले जाए जा रहे मवेशियों से लदे तीन पिकअप वाहनों को ग्रामीणों ने घेर लिया। इस दौरान दो वाहन डायल 112 के सामने से होते हुए थाने की ओर भाग निकलने में सफल रहे, जबकि एक पिकअप को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए वाहन में चार मवेशी लदे थे, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मवेशियों को अमानवीय तरीके से ठूंस-ठूंसकर लादे जाने की बात सामने आई है।

घटना की सूचना मिलते ही काफी ग्रामीण मौके पर जुट गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों ने मवेशी तस्करी में पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया। उनका कहना है कि थाना क्षेत्र से प्रतिदिन कई वाहन गोवंश को कथित रूप से बुचड़खानों की ओर ले जाते हैं, लेकिन शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होती। उल्टे, विरोध करने पर ग्रामीणों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी जाती है।

आरोप है कि थाना से मात्र दो किलोमीटर दूर घटनास्थल पर पुलिस करीब एक घंटे बाद पहुंची, जिससे दो वाहन फरार हो गए। थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ने बताया कि पिकअप चालक ब्रह्मानंद पासवान को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की प्रक्रिया जारी है। घटना ने क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story