मनाया गया सोनिया गांधी का जन्मदिन

WhatsApp Channel Join Now
मनाया गया सोनिया गांधी का जन्मदिन


भागलपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के पूर्व विधायक अजीत शर्मा के आवास स्थित कांग्रेस कैंप कार्यालय में मंगलवार को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक अजीत शर्मा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया और केक काटकर उनके स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि देश की आज़ादी और लोकतंत्र की मजबूती में सोनिया गांधी के परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने पंडित जवाहरलाल नेहरू और स्वर्गीय राजीव गांधी के कार्यों को भी याद किया। अजीत शर्मा ने भागलपुर की जनता से अपील करते हुए कहा कि 14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोर गद्दी छोड़ आंदोलन आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोट चोरी कराई गई है और यह आंदोलन इसलिए जरूरी है ताकि अन्य राज्यों में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। जन्मदिन समारोह में राजेश सिंह, मिंटू कुरैशी, रबिन्द्र यादव, अभय आनंद, खुशबू, मीनाक्षी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story