मनाया गया नेत्रहीन विद्यालय का प्लैटिनम जुबली
भागलपुर, 09 जून (हि.स.)। भागलपुर के भीखनपुर स्थित राजकीय नेत्रहीन विद्यालय का प्लैटिनम जुबली रविवार को समारोह आयोजित कर मनाया गया।
समारोह का उद्घाटन भागलपुर की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल और स्थानीय पार्षद अमित ट्विंकल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर नेत्रहीन छात्रों ने गीत गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। अपने संबोधन में महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने कहा कि बहुत चिंता की बात है कि यहां छात्रों में कमी हो रही है। हम शिक्षा मंत्री से बात कर यहां की सुविधाओं को और आगे बढ़ाएंगे एवं यह भी नजर रखेंगे कि यहां के छात्रों को किसी तरह का कोई परेशानी ना हो।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।