मनाया गया कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस

WhatsApp Channel Join Now
मनाया गया कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस


भागलपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को भागलपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह कार्यक्रम कांग्रेस के पूर्व विधायक अजीत शर्मा के आवास पर संपन्न हुआ। इस मौके पर पूर्व विधायक अजीत शर्मा सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिरंगा झंडा फहराया और राष्ट्रगान गाया।

कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के गौरवशाली इतिहास और स्वतंत्रता आंदोलन में पार्टी की भूमिका को याद किया गया। पूर्व विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लोकतंत्र, संविधान और देश की एकता के लिए काम किया है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा को मजबूती से आगे बढ़ाने की अपील की। स्थापना दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story