मनाई गई समाजसेवी पूरनमल बाजोरिया की पुण्यतिथि

WhatsApp Channel Join Now
मनाई गई समाजसेवी पूरनमल बाजोरिया की पुण्यतिथि


भागलपुर, 27 दिसंबर (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में नाथनगर, भागलपुर के महान समाजसेवी पूरनमल बाजोरिया की पुण्यतिथि मनाई गई। प्रोफेसर मधुसूदन झा, प्रभाष मिश्र, विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, अशोक कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष तिलक राज वर्मा, समाज सेवी अनूप लाल साह, प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करक पुण्यतिथि का आयोजन किया।

इस अवसर पर प्रभाष मिश्र ने कहा कि उनका जीवन दया, साहस, परोपकार एवं निस्वार्थ आदि सद्गुणों से युक्त था। इनके सकारात्मक सहयोग से ही छोटा सा विद्यालय आज वट वृक्ष के रूप में विराजमान है। पूरनमल बाजोरिया शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय, पूरणमल सरस्वती शिशु मंदिर, एवं सरस्वती शिशु वाटिका आदि अनेक सामाजिक संस्थान इनके सकारात्मक सोच का ही परिणाम है। इनके द्वारा शारीरिक, सामाजिक, मानसिक एवं आर्थिक सहयोग भी दिया जाता था। अतः आज भी वे पूजनीय एवं स्मरणीय है। अध्यक्षीय उद्बोधन के क्रम में प्रोफेसर मधुसूदन झा ने कहा कि पूरनमल बाजोरिया का जीवन समाज के लिए ही समर्पित था।

मंच संचालन अशोक कुमार मिश्र के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महेश कुवंर, मनोज तिवारी, शशि भूषण मिश्रा, अभिनंदन सिंह, अनूप लाल साह तथा अनेक गणमान्य अतिथियों के द्वारा अपना अनुभव कथन प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर शिशु मंदिर, विद्या मंदिर एवं समाज के अनेकों गणमान्य तथा मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story