मनाई गई शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती

WhatsApp Channel Join Now
मनाई गई शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती


भागलपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था जनप्रिय भागलपुर द्वारा शनिवार को परबत्ती स्थित कार्यालय में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की 117वीं जयंती मनाई गई।

संस्था के सदस्यों ने भगत सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर संस्था के निदेशक गौतम कुमार ने कहा कि शहीद भगत सिंह भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के एक जोशीले क्रांतिकारी थे। उन्होंने छोटी सी उम्र में ब्रिटिश साम्राज्य की नींव को हिला दिया था। शहीद भगत सिंह का देश के प्रति समर्पण उनके द्वारा लिखे गए यह शब्द मेरी कलम भी वाकिफ है इस कदर मेरे जज्बातों से मैं अगर इश्क भी लिखूं तो इंकलाब लिखा जाता है।

इकराम हुसैन शाद और रेखा देवी ने कहा कि भारत की धरती पर भगत सिंह जैसा कोई क्रांतिकारी पैदा नहीं हुआ। आज फिर इस देश को भगत सिंह की ज़रूरत है। जिस जिवटता और ज़िन्दादिली से आज़ादी की लड़ाई में ख़ुद को समर्पित किया वह सर्वोपरि है। भगत सिंह जैसा आज फिर इस देश को राष्ट्र भक्त चाहिए, ताकि भगत सिंह की कुर्बानियां बेकार नहीं जाए। उक्त अवसर पर पूजा कुमारी, साक्षी कुमारी, रेखा कुमारी, बाबूलाल कुमार, खुशी कुमारी, प्रीति कुमारी, रागिनी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी इकराम हुसैन शाद, गौतम कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story