मनाई गई डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 139वीं जयंती

मनाई गई डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 139वीं जयंती
WhatsApp Channel Join Now
मनाई गई डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 139वीं जयंती


भागलपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 139वीं जयंती रविवार को भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के निवास स्थित कांग्रेस के कैम्प कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर विधायक अजीत शर्मा सहित उपस्थित कांग्रेस जनों ने राजेन्द्र बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति अपनी-अपनी श्रद्धा निवेदित किया।

इस अवसर पर विधायक शर्मा ने कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए कहा कि राजेन्द्र बाबू भारतीय राजनीति में सादा जीवन उच्च विचार के प्रतीक माने जाते हैं। वह शुरू से एक मेधावी छात्र थे। अपने छात्र जीवन में ही उन्होंने स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लेना शुरू किया। इस दौरान उन्हें कई बार जेल की यातनाएँ भोगनी पड़ी। वे भारतीय संविधान सभा में भी अध्यक्ष रहे। तदोपरान्त उन्होने भारत के प्रथम राष्ट्रपति पद को सुशोभित किया और लगातार दो बार देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए।

डॉ राजेन्द्र प्रसाद बिहार की भूमि पर पैदा लिए, भारत के इस महान सपूत से आने वाली संतति को सदा प्रेरणा मिलती रहेगी। कार्यक्रम के अवसर पर डॉ अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story