मध्याह्न भोजन का चावल बेचने पर विद्यालय में बवाल
भागलपुर, 06 नवंबर (हि.स.)। जिले के सन्हौला प्रखंड के मध्य विद्यालय तुलसीपुर के प्रधानाध्यापिका प्रीति कुमारी के द्वारा मध्याह्न भोजन का चावल बेचे जाने को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा। मध्य विद्यालय तुलसीपुर के प्रधानाध्यापिका प्रीति कुमारी ने बीते 2 नवंबर को मध्याह्न भोजन का चार बोरी चावल बेच दिया था। मामले ने सोमवार को तूल पकड़ा। स्कूल खुलते ही ग्रामीण स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ हंगामा करने लगे।
प्रधानाध्यापिका ने चावल बेचने की बात को स्वीकार किया और ग्रामीणों को बताया कि फाइल पर साइन करने के लिए सभी दफ्तर में सरकारी अफसर पैसा मांगते हैं। इसलिए चावल को बेचकर पैसा देते हैं। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कहा कि हमलोगों को भरपेट भोजन नहीं दिया जाता है। चावल कटौती करके बेच दिया जाता है।
ग्रामीणों ने कहा कि जब से प्रीति कुमारी ने हेड मास्टर का कार्य भार संभाला है तब से प्रत्येक माह चावल चोरी करके बेच देती है। एक भी दिन समय पर विद्यालय नहीं पहुंचती हैं। वहीं चावल चोरी करके बेचने की खबर मिलते ही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जशवंत सिंह भी विद्यालय पहुंच गए और प्रधानाध्यापिका से चावल भेजने की बात पूछी तो उन्होंने स्वीकार किया कि ऑफिस खर्च के लिए मैंने चार बोरा चावल बेचा है। इस बात को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत भागलपुर जिला पदाधिकारी से करने की बात कही। मौकै पर वार्ड सदस्य पंकज कुमार सिंह एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे। उधर सन्हौला प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी अजेश्वर पांडे ने बताया कि प्रधानाध्यापिका द्वारा चावल बेचकर ऑफिस खर्च देने की बात सरासर गलत है। जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी। वहीं एमडीएम पदाधिकारी अशोक कुमार यादव ने कहा कि जांच कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।